01 करोड़ 20 लाख रुपए
की धनराशि
से निर्मित
गौशाला का
लोकार्पण वैदिक
मंत्रोच्चारण के साथ किया
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
जेवर विधायक
धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस
वे औद्योगिक
विकास प्राधिकरण
के सेक्टर
32 में बीरमपुर
व चकवीरमपुर
गांव के
पास 220 केवी
बिजली घर
का यमुना
एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
के मुख्य
कार्यपालक अधिकारी डा0 अरुण वीर
सिंह के
साथ संयुक्त
रूप से
नारियल फोडकर
शिलान्यास किया। यद्यपि दिनांक 06 जून
2020 को प्रदेश
के मुख्यमंत्री
ने वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेवर
में बनने
वाले इस
बिजलीघर के
शिलान्यास के कार्यक्रम का शुभारंभ
लखनऊ से
रहकर ही
कर दिया
था। जेवर
विधायक धीरेंद्र
सिंह ने
बताया कि
220 केवी के
बिजली घर
को आधारशिला
के स्तर
तक पहुंचाने
में यमुना
औद्योगिक विकास
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी
डा0 अरुण
वीर सिंह
का योगदान
अविस्मरणीय है, क्योंकि एक समय
जब पूरे
जेवर क्षेत्र
में कोई
भी सरकारी
जमीन इस
बिजलीघर के
योग्य नहीं
मिल पा
रही थी
तथा यह
कयास लगाया
जाने लगा
था कि
जेवर में
बनने वाला
बिजली घर
अब किसी
अन्य जनपद
को चला
जाएगा। उस
वक्त प्राधिकरण
के मुख्य
कार्यपालक अधिकारी को सारी स्थिति
से अवगत
कराया और
उन्होंने जेवर
क्षेत्र के
लोगों की
समस्या को
समझते हुए
और इसकी
आवश्यकता को
देखते हुए
तत्काल जेवर
की जनता
के लिए
इस बिजलीघर
के लिए
निःशुल्क भूमि
उपलब्ध कराई।
उन्होंने कहा
कि आज
बेहद सुखद
पल है
कि बिजली
घर आगामी
15 माह में
बनकर तैयार
हो जाएगा
और विगत
दशकों से
जो कष्ट
जेवर क्षेत्र
की जनता
ने झेला
है, उन्हें
आने वाले
समय में
इस कष्ट
से निजात
मिल जाएगी।
जेवर का
अपना बिजली
घर होगा,
24 घंटे बिजली
मिलेगी, किसानों
का फायदा
होगा और
यहां रहने
वाले उन
सभी लोगों
को निर्बाध
बिजली मिलने
से उनके
रोजमर्रा के
कार्यों में
कोई बाधा
उपस्थित नहीं
होगी। वहीं
दूसरी ओर
जेवर विधायक
धीरेंद्र सिंह
व यमुना
एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
के मुख्य
कार्यपालक अधिकारी डा0 अरुण वीर
सिंह ने
संयुक्त रूप
से जेवर.गोविंदगढ़ रोड
पर लोक
निर्माण विभाग
द्वारा 01 करोड़ 20 लाख रुपए की
धनराशि से
निर्मित गौशाला
का लोकार्पण
वैदिक मंत्रोच्चारण
के साथ
किया, जिसका
संरक्षण यमुना
एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
करेगा। जेवर
विधायक धीरेन्द्र
सिंह ने
इस मौके
पर बताया
कि इस
गौशाला के
बनने से
बेसहारा गोवंशों
को कोई
दिक्कत नही
होगा। इस
संबंध में
प्रदेश के
मुखिया के
नेतृत्व में
एक कानून
भी पारित
किया गया
है। इस
मौके पर
जेवर विधायक
धीरेन्द्र सिंह व यमुना एक्सप्रेस.वे औद्योगिक
विकास प्राधिकरण
के मुख्य
कार्यपालक अधिकरी डा0 अरूणवीर सिंह
ने गौशाला
प्रांगण में
वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके
पर यमुना
एक्सप्रेस.वे ओद्यौगिक विकास प्राधिकरण
के जनरल
मैनेजर के0के0 सिंह
और आशीष
सिंह, वीके
त्यागी, मेहराम
सिंह, राजवीर
सिंह, विकास
सिंह, आनन्द
मोहन, एमएन
तिवारी, रिंकू
सिंह आदि
संबंधित अधिकारी
व कर्मचारीगण
मौजूद रहे।