BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में महिला के प्लॉट पर अवैध घुसपैठ व तोड़फोड़ का आरोप, सुनीता देवी ने जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत


रात में गेट–दीवार तोड़ने, धमकी व आर्थिक क्षति का मामला

Vision Live/ दनकौर 
गौतम बुद्ध नगर के दनकौर क्षेत्र से भूमि विवाद से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। सुनीता देवी, पत्नी राधेश्याम, निवासी तुलसी नगर दनकौर ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके प्लॉट पर रात्रि के समय अवैध रूप से प्रवेश कर तोड़फोड़ की गई और उन्हें धमकाया गया। इस संबंध में उन्होंने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (जनसुनवाई), उत्तर प्रदेश पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थिया सुनीता देवी के अनुसार, 14 जनवरी 2026 की रात लगभग 9:30 बजे कुछ लोग, जिनका उनके प्लॉट से कोई वैधानिक संबंध नहीं है, उनके प्लॉट पर पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान उनके और उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा दबाव बनाते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
सुबह टूटा मिला प्लॉट का गेट और दीवार
सुनीता देवी का कहना है कि रात्रि में परिवार के घर लौटने के बाद, अगली सुबह जब वे प्लॉट पर पहुंचीं तो प्लॉट का गेट और दीवार टूटी हुई पाई गई, जिससे उन्हें लगभग 60 से 65 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर दोबारा गेट और दीवार का निर्माण कराया।
वीडियो साक्ष्य होने का दावा
शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना से संबंधित वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं, जिन्हें उन्होंने संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया है। प्रार्थिया ने अपनी शिकायत में निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है।
कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की अपेक्षा
यह मामला निजी संपत्ति की सुरक्षा और महिला अधिकारों से जुड़ा हुआ है। अब यह अपेक्षा की जा रही है कि सक्षम स्तर पर शिकायत का संज्ञान लेकर तथ्यों की जांच की जाएगी और कानून के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।