BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दीप प्रज्वलन के साथ नर्सिंग सेवा की शपथ, GIMSAR में दीक्षित हुए विद्यार्थी


  मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (GIMSAR) में दिनांक 23 दिसंबर 2025 को नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ते हुए दीप प्रज्वलन एवं नर्सिंग शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे हुआ, जिसमें संस्थान के नर्सिंग विद्यार्थियों को सेवा, करुणा और व्यावसायिक नैतिकता के पथ पर अग्रसर होने का संकल्प दिलाया गया।
समारोह के आरंभ में संस्थान में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं विशेष आमंत्रित अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। रजिस्ट्रार अनिल माधवन, निदेशक प्रो. प्रणति बरुआ एवं प्राचार्या डॉ. मंजू राजपूत ने संयुक्त रूप से अतिथियों को स्मृति-चिह्न एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।
इसके पश्चात दीप प्रज्वलन संपन्न हुआ, जो नर्सिंग पेशे में ज्ञान, सेवा, निष्ठा और मानवता के आलोक का प्रतीक माना जाता है। दीप की लौ के साथ ही विद्यार्थियों ने नर्सिंग सेवा के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. मंजू राजपूत ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा समाज की रीढ़ है, जहाँ संवेदनशीलता, अनुशासन और समर्पण सर्वोपरि होते हैं। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता, क्लिनिकल प्रशिक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं छात्र उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार बिश्नोई, डीन नर्सिंग, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि नर्सिंग केवल चिकित्सा व्यवस्था का अंग नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का जीवंत स्वरूप है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा जताई कि वे तकनीकी दक्षता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सहानुभूति को अपने व्यवहार में उतारें।
विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. हरिंदर जीत गोयल, पूर्व प्राचार्य, आर.ए.के. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली ने नर्सिंग विद्यार्थियों को अनुशासन, सतत अधिगम एवं पेशेवर प्रतिबद्धता का महत्व समझाया। वहीं प्रोफेसर डॉ. नीतू भदौरिया, प्राचार्य, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ग्रेटर नोएडा ने कहा कि उत्कृष्ट नर्स वही है जो मरीज के दर्द को समझते हुए सेवा को अपना धर्म माने।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. सारिका सक्सेना, उप-प्राचार्य, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ग्रेटर नोएडा एवं सुश्री प्रीति चार्ल्स, CNO, फेलिक्स हॉस्पिटल, नोएडा ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण, मरीज-केंद्रित देखभाल और कार्यस्थल पर नैतिक आचरण के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के समापन चरण में निदेशक प्रो. प्रणति बरुआ ने नर्सिंग विद्यार्थियों को नर्सिंग शपथ दिलाई, जिसमें मानव सेवा, करुणा, ईमानदारी, गोपनीयता और पेशेवर आचार संहिता का पालन करने का संकल्प कराया गया।
समारोह में शिक्षकगण, अभिभावकों एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं सहित लगभग 200 से अधिक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। पूरा कार्यक्रम अनुशासन, गरिमा और प्रेरणादायक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।