BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जापान से आए कराटे गुरु शिहान तोशिहिको किकुमुरा, ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय कराटे सेमिनार शुरू


   मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
ऑल जापान कराटे फेडरेशन, जापान से संस्था के निदेशक शिहान तोशिहिको किकुमुरा अपने शिष्यों हयाकावा काज़ुकी, ओसादा शिंजी और क्योको गोराई के साथ भारत पहुंचे। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि हयाकावा काज़ुकी रेनबुकाई शैली में चार बार ऑल जापान कराटे चैंपियन रह चुके हैं।
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेनबुकाई इंडिया ने जानकारी दी कि भारत में 26 से 28 दिसंबर तक एक विशेष अंतरराष्ट्रीय कराटे सेमिनार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन दिवस 28 दिसंबर को एक विशेष डेमोंस्ट्रेशन आयोजित होगा, जिसमें भारत और जापान से आए अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक भाग लेंगे।
यह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार रेनबुकाई इंडिया के तत्वावधान में पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में शिहान तोशिहिको किकुमुरा ने कराटे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कराटे एक अत्यंत वास्तविक और व्यावहारिक मार्शल आर्ट है, जो अनुशासन, आत्मसंयम और योद्धा मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने युवाओं से इस कला को अपनाने का आह्वान किया।
चार बार जापान चैंपियन हयाकावा काज़ुकी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर सफलता प्राप्त करने का एकमात्र सूत्र निरंतर और नियमित अभ्यास है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेकेएफ रेनबुकाई इंडिया के निदेशक सेन्सेई सुबोध ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से इस प्रकार के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य छात्रों और प्रशिक्षकों के तकनीकी स्तर को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि वे भारतीय सेना, दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स, एनएसजी कमांडोज़ और इज़राइली एम्बेसी के सुरक्षाकर्मियों को भी प्रशिक्षण प्रदान कर चुके हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में लगभग 100 चयनित छात्र-छात्राएँ और प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं, जो दिल्ली, गाजियाबाद, मध्य प्रदेश, बिहार, देहरादून, ऋषिकेश, पंजाब और हरियाणा से आए हैं। प्रशिक्षण के दौरान बेसिक से लेकर एडवांस स्तर तक की विस्तृत तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी।