BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्लॉट विवाद: डीएम को दिए गए शिकायत पत्र में महिला ने लगाए गंभीर आरोप



   मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा 

जनपद गौतमबुद्धनगर के दनकौर क्षेत्र में एक आवासीय प्लॉट को लेकर चल रहे विवाद में पीड़िता श्रीमती सुनीता देवी ने जिलाधिकारी को दिए गए अपने शिकायत पत्र में विपक्षी का स्पष्ट उल्लेख किया है।

शिकायत पत्र के अनुसार, विपक्षी अनिरुद्ध पुत्र सुभाष सिंह, निवासी मोहल्ला टीचर कॉलोनी, कस्बा दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर, बताए गए हैं। पीड़िता का दावा है कि उक्त व्यक्ति का उनके प्लॉट से कोई वैधानिक संबंध नहीं है, इसके बावजूद वह कथित रूप से भूमि पर अवैध कब्जे की नीयत से गतिविधियां कर रहा है।

श्रीमती सुनीता देवी ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उन्हें उनके पिता द्वारा ग्राम दनकौर स्थित खसरा संख्या 354 में 100 वर्गगज का आवासीय प्लॉट विधिवत पंजीकृत हिबानामा (दानपत्र) के माध्यम से प्राप्त हुआ है, जिस पर वह लंबे समय से शांतिपूर्ण कब्जे में हैं।

डीएम को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि कथित रूप से प्लॉट की नाप-तौल कराई गई और उसे किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे पीड़िता को आर्थिक नुकसान की आशंका बनी हुई है।

पीड़िता ने प्रशासन को अवगत कराया है कि इस संबंध में सिविल न्यायालय में मामला विचाराधीन है और विभिन्न स्तरों पर शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण होने तक उनकी भूमि पर यथास्थिति बनाए रखते हुए किसी भी प्रकार के अवैध हस्तक्षेप को रोका जाए।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामला संज्ञान में है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।