BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतरविद्यालयी खेल महोत्सव ‘IGNITE–2025’ का सफल समापन



45 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने दिखाया जोश, खेलों के साथ सौहार्द का संदेश


— मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”, ग्रेटर नोएडा
स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित दो दिवसीय अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता “IGNITE – The Inter School Sports Fest 2025” का समापन शुक्रवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

यह प्रतियोगिता 6 नवंबर को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणु सहगल द्वारा गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटित की गई थी, जिसने उत्सवमय माहौल में खेल भावना का आगाज़ किया।

45 विद्यालयों की भागीदारी, उत्साह से भरा माहौल

इस द्विदिवसीय खेल महोत्सव में अंडर–19 वर्ग के अंतर्गत 45 विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, एरोबिक्स, टेबल टेनिस, टेनिस, योगा, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो–खो, फुटबॉल, कैरम, शतरंज, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) जैसी विधाओं में मुकाबले हुए।

छात्रों का उत्साह और ऊर्जा पूरे आयोजन में झलकती रही। मैदानों में टीम भावना, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला।

विद्यालयों व अध्यापकों ने की आयोजन की सराहना

प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यालयों के छात्रों, कोचों और अध्यापकों ने जी.डी. गोयंका विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”

विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक बधाई दी।

प्रधानाचार्या डॉ. रेणु सहगल का उद्बोधन

समापन समारोह में प्रधानाचार्या डॉ. रेणु सहगल ने सभी विद्यालयों, कोचों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा —

“इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में भाईचारा, मित्रता और आपसी सौहार्द की भावना को विकसित करना था। खेल न केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम हैं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व की भावना भी सिखाते हैं।”

उन्होंने सभी विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा।”