BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

क्रीड़ा भारती गौतम बुद्ध नगर द्वारा स्केटिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन


           Vision Live / ग्रेटर नोएडा
क्रीड़ा भारती गौतम बुद्ध नगर द्वारा विजयपथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में स्केटिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग ढाई सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 5 वर्ष से लेकर 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे।

प्रतियोगिता में जिले के 21 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जबकि आयोजन की निगरानी में 15 खेल अधिकारी एवं निर्णायक मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ा भारती गौतम बुद्ध नगर के पदाधिकारियों — अध्यक्ष युगल किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मंत्री रजनीश कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्यों की देखरेख में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता का विकास करते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।

प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

क्रीड़ा भारती मंत्री रजनीश कुमार ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, विद्यालय प्रतिनिधियों, अभिभावकों और विजयपथिक स्टेडियम प्रबंधन टीम का आभार व्यक्त किया।

मीडिया प्रभारी शिवालक राज ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और जिला स्तर पर प्रतिभाओं को पहचान देने की दिशा में एक सार्थक पहल है।