BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक मंच की बैठक संपन्न, सैकड़ों किसान जुड़े, संगठन विस्तार की घोषणा


  Vision Live / दनकौर

राधिका गार्डन परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक मंच की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी रामकुमार शर्मा ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत को छोड़कर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक मंच का दामन थामा, जिससे संगठन को क्षेत्र में नई मजबूती मिली।

बैठक में संगठन विस्तार की औपचारिक घोषणा करते हुए पंकज शर्मा निवासी हतेवा को जनपद गौतम बुद्ध नगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही बॉबी नागर को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, धीरज प्रमुख को राष्ट्रीय सचिव तथा जयवीर कसाना को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की रक्षा और प्राधिकरण की नीतियों में सुधार के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों की अनदेखी किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं होगी और प्राधिकरण के विरुद्ध जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख किसानों में चौधरी जीवन सिंह, सुनील दयामा, जय किशन नागर, देवेंद्र शर्मा, वेदपाल कौशिक, जगत सिंह, गजराज नागर, महाराज सिंह, विभोर शर्मा, प्रकाश प्रधान, प्रवीण शर्मा, बिजन नागर, गजेंद्र नागर, राहुल नागर और कुलदीप अनिल नागर सहित अनेक किसान शामिल रहे।

इस बैठक को संगठन विस्तार और किसान हितों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।