BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गुर्जर शोध संस्थान में प्रमेंद्र भाटी का भव्य स्वागत, सर्व समाज ने बड़ी संख्या में स्नातक वोट बनवाकर जीत दिलाने का लिया संकल्प


 मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा

अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में शनिवार को आयोजित महत्वपूर्ण सभा समाजवादी पार्टी के मेरठ-सहारनपुर खंड एमएलसी स्नातक प्रत्याशी प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट के स्वागत और समर्थन का सशक्त मंच बन गई। यहाँ उपस्थित सर्व समाज के लोगों ने न केवल उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि बड़ी संख्या में स्नातक वोट बनवाकर प्रमेंद्र भाटी को विजयी बनाने का प्रण भी लिया।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रणवीर भाटी ने की, जबकि संचालन देवेंद्र टाइगर एडवोकेट द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।


मुलायम सिंह यादव को नमन, फिर चुनावी संघर्ष का संकल्प

सभा के दौरान अपने संबोधन की शुरुआत में प्रमेंद्र भाटी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नेताजी के संघर्ष, समर्पण और किसान-पिछड़े समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्य उन्हें सदैव प्रेरित करते हैं।


“पहली बार किसी पार्टी ने अधिवक्ता पर भरोसा जताया” — प्रमेंद्र भाटी

प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इस बार एमएलसी स्नातक क्षेत्र पर पहली बार किसी अधिवक्ता को प्रत्याशी बनाकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आभारी हैं। उन्होंने कहा:

“यह निर्णय सिर्फ मेरा सम्मान नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज, शिक्षित वर्ग और उन युवाओं का सम्मान है, जो राजनीति में पारदर्शिता, ईमानदारी और संघर्षशील नेतृत्व की अपेक्षा रखते हैं।”


सर्व समाज का मजबूत समर्थन — “वोट संख्या बढ़ाओ, बदलाव लाओ”

सभा में उपस्थित सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह चुनाव शिक्षित युवाओं, अधिवक्ताओं, शिक्षकों और बुद्धिजीवी वर्ग की आवाज़ को विधान परिषद में मज़बूती से पहुँचाने का अवसर है।

लोगों ने एकमत होकर कहा कि:

  • सभी अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक स्नातक वोट बनवाएँगे,
  • और आगामी चुनाव में प्रमेंद्र भाटी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे

सभा में यह संदेश भी दिया गया कि स्नातक वोट बनवाना ही इस चुनाव का प्रमुख हथियार है, और जितना अधिक वोट पंजीकृत होगा, उतनी ही मजबूत लड़ाई लड़ी जा सकेगी।


सभा में उमड़ा उत्साह, समर्थन को मिली नई धार

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिला प्रतिनिधि और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट के स्पष्ट, सशक्त और grounded नेतृत्व की सराहना की तथा कहा कि:

“यह चुनाव सिर्फ एक उम्मीदवार का नहीं, बल्कि मेरठ-सहारनपुर खंड के स्नातक समाज की आवाज़ का चुनाव है।”

गुर्जर शोध संस्थान परिसर में लोगों की भारी मौजूदगी ने आगामी चुनाव में प्रमेंद्र भाटी के पक्ष में मजबूत लहर का संकेत दिया।


अगले चरण के लिए रणनीति तैयार

सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने आगामी दिनों में

  • घर-घर संपर्क अभियान,
  • स्नातक वोट पंजीकरण,
  • कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में जनसंपर्क
    को तेज करने का निर्णय लिया।