BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एस.के.ए. मेट्रोविल सोसाइटी में हुआ रक्तदान शिविर, 25 निवासियों ने किया रक्तदान


   Vision Live  / ग्रेटर नोएडा

एस.के.ए. मेट्रोविल सोसाइटी, ईंटा-2, ग्रेटर नोएडा में रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मानवता से परिपूर्ण आयोजन में सोसाइटी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


शिविर के सफल आयोजन में डॉ. अमित कसाना (अध्यक्ष), महेश भाटी (उपाध्यक्ष), अनित भाटी (सचिव), राहुल सिंह, विक्रम गुर्जर, कविता गुप्ता, अलकेश पराशर और आशीष गुप्ता का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर का संचालन गौतम बुद्ध नगर चैरिटेबल ब्लड सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनीता गुप्ता की देखरेख में किया गया।

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पब्लिक इमेज चेयर व मीडिया कोऑर्डिनेटर विनोद कसाना ने बताया कि सोसाइटी के 39 निवासियों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 25 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। शेष 14 लोग स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि, “आज की व्यस्त जीवनशैली में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गए हैं। हमारा उद्देश्य केवल रक्तदान कराना नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है।”

डॉ. अमित कसाना, अध्यक्ष एस.के.ए. मेट्रोविल सोसाइटी ने कहा, “रक्तदान महादान है। यदि स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान करे, तो न केवल वह स्वयं कई बीमारियों से बच सकता है बल्कि किसी जरूरतमंद की जान भी बचा सकता है।” उन्होंने शिविर की सफलता में विशेष सहयोग के लिए सम्राट पाठक और ज्योति गुर्जर का धन्यवाद किया।

आयोजकों ने अंत में सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।