BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डॉ. रामचंद्र विकल की 110वीं जयंती पर दादरी में भव्य समारोह में जुटेंगे देश भर के विशिष्टजन



गुर्जर विद्या सभा के तत्वावधान में 8 नवम्बर को होगा आयोजन; देशभर से नेता व विशिष्टजन करेंगे सहभागिता

     Vision Live / दादरी
दादरी क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र विकल की 110वीं जयंती को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
यह भव्य आयोजन दी गुर्जर विद्या सभा, दादरी (गौतमबुद्ध नगर) द्वारा आगामी 8 नवम्बर 2025 (शनिवार) को गुर्जर शहीद भवन, मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूपरेखा गुर्जर विद्या सभा के सचिव/मंत्री एडवोकेट रामशरण नागर के नेतृत्व में तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि समारोह में कई राज्यों के प्रमुख नेता, मंत्री, सांसद, विधायक एवं समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन न केवल डॉ. विकल के योगदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि उनके विचारों और आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का भी प्रयास है।

एडवोकेट रामशरण नागर ने कहा कि

“डॉ. विकल जी ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसानों, मजदूरों और आम जन की आवाज़ बनकर काम किया। उनके जैसी त्यागमयी और राष्ट्रनिष्ठ विभूतियाँ बहुत कम देखने को मिलती हैं।”

स्व. डॉ. विकल ने 15 अगस्त 1947 को थाना बिसरख से अंग्रेज़ी राज का झंडा उतरवाकर भारतीय तिरंगा फहराया था। उन्होंने लगभग 20 वर्ष विधायक, कई बार मंत्री, और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्य किया। 1967 में उन्होंने संयुक्त विधायक दल के नेता के रूप में भी पहचान बनाई और किसान मजदूर पार्टी का गठन किया।

साल 1963 में क्षेत्रवासियों ने उन्हें चांदी से तोलकर सम्मानित किया, जिसे उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को सौंपकर रक्षा कोष में जमा करा दिया।
डॉ. विकल ने क्षेत्र में सबसे अधिक सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान स्थापित करवाए।

एडवोकेट रामशरण नागर ने कहा कि सभा उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और सामाजिक एकता के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।