BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

स्व. डॉ. रामचन्द्र विकल की 110वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता समारोह, समाजसेवा और स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को किया जाएगा नमन


     Vision Live  / दादरी

महान स्वतंत्रता सेनानी, किसान हितों के हिमायती, वरिष्ठ शिक्षाविद्, पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा), उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वर्ष 1967 में संयुक्त विधायक दल एवं नेता प्रतिपक्ष रह चुके स्व. डॉ. रामचन्द्र विकल ‘गुर्जर गांधी’ की 110वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 08 नवंबर 2025 को गुर्जर शहीद भवन, मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी में किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव एवं प्रख्यात अधिवक्ता एडवोकेट रामशरण नागर ने दी।

एडवोकेट नागर ने कहा कि डॉ. विकल देश की स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली विरासत, किसान आंदोलनों के अग्रदूत और समाज व राष्ट्र निर्माण के अद्वितीय पुरोधा थे। उनका जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा की मिसाल रहा है। यह समारोह उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।

कार्यक्रम विवरण

  • हवन: प्रातः 10.00 बजे
  • विचार गोष्ठी: प्रातः 11.00 बजे
  • प्रसाद: दोपहर 1.00 बजे

इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद् और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहेंगे।
आयोजन दी गुर्जर विद्या सभा, दादरी द्वारा किया जा रहा है।

मुख्य सहयोग एवं निमंत्रण

  • राम शरण नागर (एडवोकेट, सचिव/मंत्री, दी गुर्जर विद्या सभा)
  • वेदराम भाटी (अध्यक्ष, पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार, दी गुर्जर विद्या सभा)
  • जगवीर सिंह विकल (पूर्व विधायक, अध्यक्ष फ्रीडम फाइटर डॉ. रामचन्द्र विकल नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट)
  • विजय वीर विकल (ट्रस्टी, मेमोरियल ट्रस्ट)

आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी समारोह को सफल बनाएं।