BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (IEA) द्वारा दिवाली मिलन समारोह मनाया गया



    Vision Live  / ग्रेटर नोएडा 

ग्रेटर नोएडा के द वेडिंग डॉट बैंक्वेट में इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (IEA) द्वारा भव्य दिवाली मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों उद्यमी शामिल हुए और एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सहयोग और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया।

मेले में उद्यमियों ने अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए, जिससे स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिला और नए व्यापारिक अवसरों का सृजन हुआ।

संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी उद्यमियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि, “IEA का उद्देश्य उद्योग जगत को एक साझा मंच प्रदान करना है, ताकि परस्पर सहयोग से क्षेत्रीय और राष्ट्रीय औद्योगिक विकास को नई गति मिल सके।”

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष गुरदीप तुली ने किया। उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—


अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र, उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी, उपायुक्त (ट्रैफिक) डॉ. प्रवीण रंजन, सहायक आयुक्त बी.एस. वीर सिंह, श्रम उपायुक्त राकेश द्विवेदी, LEO महेंद्र सिंह, जिला रोजगार अधिकारी मनीषा अत्री, MSME ओखला कार्यालय से संयुक्त निदेशक आर.के. भारती एवं सहायक निदेशक सुनील कुमार, UPSIDA से एन.के. जैन, हरिओम सिंह, महेश यादव शामिल थे।

इसके अलावा प्रमुख औद्योगिक संस्थानों और शिक्षण समूहों से लोएड ग्रुप के चेयरमैन मनोहर थेरानी, जीएन ग्रुप के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता, कैलाश इंस्टीट्यूट के चेयरमैन संदीप गोयल, शारदा विश्वविद्यालय के प्रो-उपकुलपति डॉ. परमानंद, NPCL से सुबोध त्यागी, अरुणाशीष डे, गौरव शर्मा, भूपेश यादव, पंकज तथा ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लकी ड्रा कूपन के माध्यम से उद्यमियों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। संगीतमय माहौल में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए सभी प्रतिभागियों ने दिवाली की खुशियों को साझा किया।

इस अवसर पर लगभग 600 उद्यमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसे हजारों लोगों ने ऑनलाइन देखा और सराहा।

अंत में पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंघल ने सभी आगंतुकों, उद्यमियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह आयोजन IEA की एकजुटता और औद्योगिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”