BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

G.D. गोयनका पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों ने की राजघाट की प्रेरणादायक शैक्षणिक यात्रा


   Vision Live /  ग्रेटर नोएडा

G.D. गोयनका पब्लिक स्कूल के प्री-नर्सरी से अपर केजी तक के नन्हें विद्यार्थियों ने आज राजघाट, नई दिल्ली की एक रोमांचक शैक्षणिक यात्रा की। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन, विचारों और आदर्शों से परिचित कराना था।

बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ गांधी जी की समाधि स्थल का दर्शन किया और वहां की पवित्रता एवं शांत वातावरण का अनुभव किया। शिक्षकों ने उन्हें गांधी जी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाएँ सुनाईं, जिससे बच्चों में सत्य, अहिंसा और सादगी जैसे मूल्यों के प्रति रुचि उत्पन्न हुई।

राजघाट के हरे-भरे बागों में बच्चों ने आनंदपूर्वक समय बिताया और विभिन्न मनोरंजक व शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया। यह यात्रा नन्हे विद्यार्थियों के लिए न केवल एक आनंददायक अनुभव रही, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और नैतिक शिक्षा की दिशा में एक सार्थक कदम भी सिद्ध हुई।