BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सेक्टर ETA-1, ग्रेटर नोएडा में नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न



     Vision Live / ग्रेटर नोएडा

  पूर्वाह्न में सेक्टर ETA-1 के नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह और सौहार्द के साथ आयोजित किया गया। समारोह में फोनरवा (Federation of Noida Residents Welfare Associations) के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह टाइगर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पद पर ब्रह्मपाल, उपाध्यक्ष पद पर शबनम शर्मा, सचिव पद पर श्याम सुंदर भाटिया तथा कोषाध्यक्ष पद पर विजय बैसोया ने शपथ ग्रहण की। सभी पदाधिकारी हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में निर्वाचित घोषित हुए थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.पी.एस. यादव (IPS, सेवानिवृत्त) द्वारा की गई, जबकि संचालन नीरज नागर ने किया। समारोह में सेक्टर के सैकड़ों निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी।

अपने संबोधन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि सेक्टर वासियों के सहयोग से पानी, बिजली, सफाई, पशु समस्या और सुरक्षा व्यवस्था जैसे स्थानीय मुद्दों में आमूलचूल सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा।

मौजूदा सदस्यों ने वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता बनाए रखने और सभी निवासियों के साथ मर्यादित व्यवहार सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह टाइगर ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि फेडरेशन सेक्टर ETA-1 के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

सेक्टर निवासियों ने नई कार्यकारिणी से सेक्टर के समग्र विकास और सामुदायिक एकजुटता की नई उम्मीदें व्यक्त कीं।