BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं सविष्कार द्वारा “Building the Future: Startup Support & AI Innovation” विषय पर प्रेरणादायक सत्र का सफल आयोजन किया


       Vision Live  / ग्रेटर नोएडा 

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं सविष्कार के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को इनक्यूबेशन हॉल, एक्यूरेट इंस्टिट्यूट, ग्रेटर नोएडा में “Building the Future: Startup Support & AI Innovation” विषय पर एक विशेष सत्र का सफल आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम Centre for Excellence in AI, SIIC IIT Kanpur एवं AIIDE COE AI Centre के सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), नवाचार (Innovation) और स्टार्टअप इकोसिस्टम के प्रति जागरूकता एवं व्यावहारिक समझ विकसित करना था।

कार्यक्रम में दो विशिष्ट वक्ताओं ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों को प्रेरित किया —

🔹  वासव कृष्ण, सीनियर मैनेजर एवं हेड (AI/ML डोमेन), SIIC IIT Kanpur, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नवाचारों के माध्यम से स्टार्टअप्स के विकास और तकनीकी परिवर्तन पर अपने अनुभव साझा किए।
🔹  चार्ल्स अविनाश, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक एवं इंडस्ट्री जगत में विशिष्ट अनुभव रखते हैं, ने तकनीकी व्यवसायों और स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास पर प्रकाश डालते हुए Business Fundamentals की मज़बूत नींव बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस आयोजन में निम्नलिखित इकाइयों का सहयोग रहा —

  • Centre for Excellence in AI, SIIC IIT Kanpur
  • Accurate Innovation and Incubation Centre
  • Centre of Excellence for AI-ML & Savishkar
  • Industry Integration & Knowledge Exchange Cell, Accurate Institute

कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं समन्वयन निम्नलिखित शिक्षाविदों द्वारा किया गया —

  • प्रो. (डॉ.) नितिन त्यागी, एचओडी – सीएसई, एक्यूरेट इंजीनियरिंग कॉलेज
  • प्रो. श्री सुधर्शन सिंह, एचओडी – एमसीए, एक्यूरेट इंजीनियरिंग कॉलेज
  • सहायक प्रो. श्री वैभव श्रीवास्तव, एमसीए विभाग एवं प्रांत संयोजक, सविष्कार (मेरठ प्रांत)

सत्र में विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और AI, Innovation तथा Entrepreneurship से जुड़े नवीनतम अवसरों एवं चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को तकनीकी रचनात्मकता को सामाजिक और व्यावसायिक समाधान में रूपांतरित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान की ओर से वक्ताओं एवं सहयोगी इकाइयों का आभार व्यक्त किया गया।

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं सविष्कार ने इस आयोजन के माध्यम से नवाचार, उद्यमिता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सशक्त किया।