BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

उदय गार्डन, भट्ठा (गौतमबुद्ध नगर) में नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन



👁️‍🗨️ 157 मरीजों की जांच, 25 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित; अगला कैंप 13 नवंबर को इसी स्थान पर लगेगा

Vision Live/ Dankaur 
उदय गार्डन, भट्ठा (गौतमबुद्ध नगर) में  एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन डा. पवन सिंह, घनशाम सिंह, चौ. अशोक भाटी और अन्य सहयोगियों द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस नेत्र शिविर में कुल 157 रोगियों की जांच (O.P.D.) की गई तथा 25 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित कर इंडिया आई हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा भेजा गया।


🔹 मेडिकल टीम का उत्कृष्ट योगदान

कैंप में इंडिया आई हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा की मेडिकल टीम ने कैंप कोऑर्डिनेटर घनशाम सिंह के नेतृत्व में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की।
टीम में काजल कसाना और मोहिनी राजपूत ने O.P.D. में विशेष सहयोग किया।

साथ ही, सर्वोदय ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेडिकल टीम ने आकाश दुबे के नेतृत्व में कार्य किया, जिसमें डा. पवन सिंह, करण, आकाश, नीलम और मंजू शामिल रहीं। सभी टीम सदस्यों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।


🔹 विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे —

  • मा. देवी राम, सचिव, दनकौर
  • हरीश शर्मा, मकनपुर खादर, दनकौर
  • पं. शंभू दयाल शर्मा, दनकौर
  • राजेंद्र प्रसाद शर्मा, ऊंची दनकौर
    सभी अतिथियों ने इस निःशुल्क चिकित्सा पहल की सराहना की।

🔹 आयोजक एवं सहयोगी संस्थाएं

शिविर के आयोजन में भूपेंद्र सिंह (अध्यक्ष, दनकौर), सूर्या अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के अशोक भाटी और विशाल का विशेष योगदान रहा।
इनके सहयोग से जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।


📅 अगला शिविर

अगला निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर इसी स्थल पर 13 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।