BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अस्तौली में किसान संघर्ष समिति की बैठक, मुआवजा बढ़ाने की मांग तेज; समाधान न हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

Vision Live/ Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव में आज किसान संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुआवजा विवाद और कथित प्रशासनिक अनियमितताओं पर विस्तृत चर्चा हुई। समिति ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण की प्रक्रियाओं में पारदर्शिता का अभाव है और भूमिधरों को उनके अधिकारों के अनुरूप मुआवजा प्रदान नहीं किया जा रहा है।

बैठक की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बिल्लू गुर्जर ने की। उन्होंने कहा कि किसानों की वैध मांगों पर तत्काल कार्रवाई अपेक्षित है। यदि प्राधिकरण ने समय-bound समाधान नहीं किया, तो सोमवार से अस्तौली में बन रहे डंपिंग ग्राउंड के निर्माण कार्य को रोकने की सामूहिक कार्रवाई की जाएगी। समिति ने प्राधिकरण में कथित घूसखोरी तथा दलालों की बढ़ती सक्रियता पर कड़ा आक्षेप व्यक्त किया और इसे किसानों के हितों के विपरीत बताया।

बिल्लू गुर्जर ने स्पष्ट किया कि किसान संघर्ष समिति शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों के लिए प्रयासरत है, किंतु यदि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं हुआ, तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। किसानों ने मांग की कि भूमि अधिग्रहण मुआवजा पुनर्मूल्यांकन कर न्यायसंगत दरों पर प्रदान किया जाए।

बैठक में देव प्रियांशु भाटी, प्रमोद भाटी दुकानदार, प्रवीण भाटी, पवन अतुल्य, राजतिलक शर्मा, मोंटी, बबली भाटी सहित क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे। समिति ने एक स्वर में कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।