BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भरत मिलाप व राम राज्यभिषेक की लीला का हुआ भव्य मंचन


श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा साइट-4 में हुआ लीला मंचन का समापन


        Vision Live/ श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा
श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा साइट-4 द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का भव्य समापन भरत मिलाप और राम राज्यभिषेक की पावन लीला के साथ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद साकेत कला केंद्र, मुरादाबाद के कलाकारों ने लंका विजय के उपरांत श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और विभीषण की अयोध्या वापसी की दिव्य झांकी प्रस्तुत की।

🌸 लीला की मुख्य झलकियां

  • विभीषण का राजतिलक कराकर श्रीराम ने लंका का शासन स्थिर किया।
  • माता सीता की अग्नि परीक्षा का प्रसंग मंचित हुआ, जिसमें लक्ष्मण का भावुक आक्रोश और श्रीराम का धैर्यपूर्ण संवाद दर्शकों को भावविभोर कर गया।
  • पुष्पक विमान पर सवार होकर प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण अयोध्या की ओर प्रस्थान करते हैं।
  • मार्ग में ऋषि भारद्वाज का आशीर्वाद और निषादराज गुह से मिलन का प्रसंग प्रस्तुत हुआ।
  • हनुमान द्वारा नंदीग्राम जाकर भरत को राम आगमन का संदेश देने पर पूरी अयोध्या आनंद से झूम उठी।
  • अंततः प्रभु श्रीराम का भरत से मिलन, गुरुवर वशिष्ठ और माताओं से भेंट तथा राजतिलक का दिव्य दृश्य मंचित किया गया।

रामराज्य की घोषणा और रामतिलक के साथ ही दर्शकों ने भाव-विभोर होकर जयघोष किया।

🌟 मुख्य अतिथि एवं सम्मान

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शामली के जिला जज इंद्रप्रीत सिंह जोश रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी एवं साहित्यकार भगवत प्रसाद शर्मा को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

🙏 आभार प्रदर्शन

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने कहा कि –
“श्री रामलीला कमेटी सभी सहयोगकर्ताओं, प्रायोजकों, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यूपीसीडा, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड का हृदय से धन्यवाद करती है। विशेष रूप से पुलिस प्रशासन ने इस बार सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था की, जिसके लिए हम जिले के सभी अधिकारियों, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल्स के आभारी हैं।”

👥 प्रमुख उपस्थितजन

कार्यक्रम में अध्यक्ष मनजीत सिंह, धर्मपाल भाटी, बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, केके शर्मा, हरेन्द्र भाटी, मुकुल गोयल, अमित गोयल, अतुल जिंदल, गिरीश जिंदल, अनुज उपाध्याय, कमल सिंह आर्य, श्रीचंद भाटी, श्यामवीर भाटी, मनोज यादव, सुभाष चंदेल, गजेंद्र चौधरी, अनिल कसाना, सुनील प्रधान, दीपक भाटी, राहुल नम्बरदार, प्रभाकर देशमुख, विशाल जैन, अरुण गुप्ता, अतुल जैन, अंकुर गर्ग, विकास आर्य, रिंकू आर्य, प्रमोश मास्टर समेत अनेक गणमान्य लोग एवं कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।