BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Vision Live / दादरी
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र परम श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव (नेताजी) की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज विधानसभा दादरी स्थित कैम्प कार्यालय (नम्बरदार कॉम्प्लेक्स, सादोपुर की झाल) पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सभा में उपस्थित समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने कहा कि नेताजी ने हमेशा देश के सैनिकों और शहीदों के सम्मान को सर्वोपरि रखा। रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हर शहीद का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव तक पहुँचाया जाए, ताकि परिवारजन अंतिम विदाई दे सकें — यह उनके संवेदनशील नेतृत्व का उदाहरण है।

पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर ने कहा कि नेताजी के कार्यकाल में किसानों की आवाज़ को हमेशा सुना गया। प्रदर्शन करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज या मुकदमे नहीं किए जाते थे, बल्कि संवाद से समस्याओं का समाधान होता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है और उनके अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है।

वरिष्ठ सपा नेता जगबीर नंबरदार ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय किसानों को मुफ्त बिजली और सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत हुई।

इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा, विचार गोष्ठी, हवन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
फकीरचंद नागर, जगबीर नंबरदार, अक्षय चौधरी, रोहित मत्ते गुर्जर, जगत खारी, सुमित नागर, अनिल नागर, केशव शर्मा, सुमित शर्मा, आज़ाद नागर, रवि BDC, दिगम्बर सिंह, सतीश कुमार, डॉ. आसिफ, जगदीश नागर, गोविंदा सरपंच, गौरव नागर, विजेंद्र काले, सुरेंद्र पंडित, निरंकार प्रधान, बाबूराम नेताजी, सतवीर आर्य, गिरधारी नागर, पप्पू प्रधान, अजब सिंह नंबरदार, हरेंद्र सिंह, रविंद्र रवि बैसोया, आरती, खुशी, गार्गी, देविका, सुनील भाटी, ब्रजेश शर्मा, संदीप शर्मा, पप्पू तेज सिंह, धर्मेंद्र बैसोया आदि।