BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए उठाई आवाज


मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" |  यीडा सिटी

हाल ही में हुई अतिवृष्टि (अत्यधिक वर्षा) के चलते जनपद गौतमबुद्धनगर के अनेक गांवों में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों की इस पीड़ा को समझते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है।

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि—
“अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में धान की फसल का तत्काल सर्वे (आंकलन) कराया जाए तथा किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।”

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे किसानों को हर संभव सहायता मिलनी चाहिए ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा—
“किसान हमारे अन्नदाता हैं। उनकी हर परेशानी में साथ खड़ा रहना हमारा नैतिक और मानवीय कर्तव्य है। मैंने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी किसान राहत से वंचित न रहे।”

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर फसलों की क्षति का सही मूल्यांकन किया जाए, ताकि राहत राशि समय पर किसानों तक पहुंच सके।

जनपद के किसान वर्ग ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से शासन-प्रशासन तक उनकी आवाज मजबूती से पहुंची है।

विजन लाइव न्यूज़ का विश्लेषण:
धीरेन्द्र सिंह लगातार किसानों, श्रमिकों और आम नागरिकों के हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। अतिवृष्टि के बाद त्वरित कार्रवाई की उनकी यह पहल एक बार फिर दिखाती है कि वे क्षेत्र के विकास और किसान हितों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।