BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नौकरी छीनने वाली नीति नहीं चलेगी, आंदोलन होगा आर-पार का

🚨 “वन सिटी वन ऑपरेटर” परियोजना के खिलाफ हज़ारों ट्यूबवेल ऑपरेटर करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन — दीपावली पर प्राधिकरण गेट पर ही जलाएंगे दीप

     Vision Live / ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जल विभाग में लागू की जा रही “वन सिटी वन ऑपरेटर” परियोजना के खिलाफ अब हज़ारों ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारी खुलकर मैदान में उतरने को तैयार हैं। इस योजना को लेकर कर्मचारियों में गहरी नाराज़गी और भविष्य को लेकर चिंता व्याप्त है।

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास प्रधान ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि —

“यदि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ परियोजना को लागू करता है, तो हम हज़ारों ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारियों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। हम दीपावली का त्योहार भी प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर बैठकर मनाएंगे।”

उन्होंने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ कर्मचारियों के रोज़गार पर खतरा है, बल्कि श्रमिक वर्ग के अधिकारों का हनन भी है।

प्राधिकरण नलकूप संचालक यूनियन के संरक्षक राजू भाटी और अध्यक्ष लोकेश भाटी ने बताया कि प्राधिकरण के इलेक्ट्रिशियन विभाग में भी इसी तरह की एक परियोजना पहले “सूर्य एजेंसी” के नाम से लागू की गई थी, जिसके तहत 300 से 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था।

“अब जल विभाग में ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ लागू होने से भी यही स्थिति बनेगी — सैकड़ों परिवार बेरोज़गार हो जाएंगे,” उन्होंने कहा।

भाटी ने यह भी बताया कि सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारी 13 अक्टूबर से अपने परिवारों सहित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे, और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक यह परियोजना पूरी तरह से वापस नहीं ली जाती।

इस दौरान आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए हुई बैठक में बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जितेंद्र भाटी, भागम नागर, हरिदत्त नागर, अखिल भाटी, पिंटू भाटी, मनोज प्रधान, विनोद शर्मा, सरजीत प्रधान, दिलशाद, सोनू मावी, श्रीकांत नागर, प्रमोद शर्मा, महकार तोगड़, सुबेश कुमार, दीपक यादव, देवेंद्र कुमार, दीपक भाटी समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे।

कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी आवाज़ नहीं सुनी गई तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा और दीपावली पर पूरे शहर के श्रमिक समुदाय की एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा।

🔥 कर्मचारियों की चेतावनी स्पष्ट — “नौकरी छीनने वाली नीति नहीं चलेगी, आंदोलन होगा आर-पार का!”