BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लॉयड बिजनेस स्कूल के छात्रों की बड़ी उपलब्धि — एनआईपीएम नेशनल क्विज़ के रीजनल राउंड में फर्स्ट रनर-अप


  Vision Live  / ग्रेटर नोएडा

 ग्रेटर नोएडा स्थित लॉयड बिजनेस स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र प्रतीक परमार और राशि यादव ने अपनी बुद्धिमत्ता और टीम भावना के दम पर एनआईपीएम (National Institute of Personnel Management) द्वारा आयोजित नेशनल क्विज़ प्रतियोगिता के रीजनल राउंड में फर्स्ट रनर-अप का स्थान हासिल किया है।

यह प्रतियोगिता अमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित पाँच राज्यों की अग्रणी संस्थाओं ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद लॉयड टीम ने अपने ज्ञान, आत्मविश्वास और रणनीतिक सोच से सबका ध्यान आकर्षित किया।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ लॉयड बिजनेस स्कूल की टीम अब एनआईपीएम नेशनल क्विज़ के नेशनल फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. वंदना अरोरा सेठी ने छात्रों और शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा:

“यह सफलता हमारे छात्रों की मेहनत और संस्थान की उत्कृष्ट शैक्षणिक पद्धति का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर लॉयड का परचम लहरा रहे हैं।”

वहीं, डॉ. रिपुदमन गौर, डीन – लॉयड बिजनेस स्कूल ने कहा:

“राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ छात्रों में प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देती हैं। प्रतीक और राशि का प्रदर्शन न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि संस्थान के ‘लर्निंग बियॉन्ड क्लासरूम’ के सिद्धांत को भी साकार करता है।”

यह उपलब्धि लॉयड बिजनेस स्कूल की उस शैक्षणिक दृष्टि को मजबूत करती है जो छात्रों को न सिर्फ कक्षा के भीतर बल्कि वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए भी तैयार करती है।