BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में छठ महापर्व की तैयारियाँ शुरू — बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति ने बनाई आयोजन की रूपरेखा


    Vision Live  / ग्रेटर नोएडा
बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति (रजि.), सूरजपुर साइट-सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार-2 के तत्वाधान में इस वर्ष भी आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आयोजन शिवालिक होम्स एवं डिज़ाइन आर्क ई-होम्स सोसाइटी के मध्य स्थित छठ घाट पार्क में विगत सात वर्षों की भांति भव्य रूप से संपन्न होगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत 27 अक्टूबर को व्रती परिवार अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे तथा 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा-अर्चना करेंगे।

छठ महापर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज 22 अक्टूबर को समिति के सदस्यों की बैठक छठ घाट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में पूजा की तैयारियों की रूपरेखा तय करने के साथ ही घाट एवं पार्क की साफ-सफाई का कार्य भी प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एस.के. ओझा, सचिव रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सुचारु, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए।

समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस वर्ष का छठ महापर्व विगत वर्षों की तुलना में और भी अधिक भव्यता एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। आयोजन स्थल पर पारंपरिक सजावट, दीप प्रज्ज्वलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बनाने की योजना है।