BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसानों ने अवार्ड रद्द करने की मांग की, कहा — “दर गलत तय हुआ, दोबारा बने अवार्ड”



Vision Live/ कटहेरा, दादरी

ग्राम कटहेरा में आज किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेलवे के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मदन लाल गौतम और एसडीएम अनूप नेहरा उपस्थित रहे। बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित मांगपत्र अधिकारियों को सौंपा।

किसानों ने बताया कि रेलवे परियोजना के तहत कटहेरा और दादरी नगर पालिका क्षेत्र के अनेक किसानों की छोटी-छोटी भूमि (प्लॉट) अधिग्रहण में आई है, लेकिन उनके रेट (मुआवजा मूल्य) का निर्धारण अनुचित रूप से कम किया गया है। किसानों ने कहा कि यह रेट निर्धारण गलत तरीके से किया गया है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा।

किसानों ने मांग की कि वर्तमान में जारी किया गया अवार्ड रद्द (कैंसिल) कर दिया जाए और नया अवार्ड किसानों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से बनाया जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपनी भूमि पर कब्जा नहीं देने देंगे।

बैठक के दौरान किसानों ने कहा कि यह धरती क्रांतिकारी स्वर्गीय राजा राव उमराव भाटी की भूमि है, और यहां के किसान अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ संघर्ष करने को तैयार हैं। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी, यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से
जीतराम ठेकेदार, सत्ते (सतेंद्र प्रधान), रूप भाटी, मनीष भाटी (BDC), प्रदीप भाटी (BDC), धीर सिंह भाटी, विश्वजीत भाटी, महिपाल सिंह, राजकुमार सिंह, संतपाल सिंह, शिवकुमार सिंह, राजू भाटी, संदीप भाटी, करमवीर सिंह, दीपक भाटी, महिपाल सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

किसानों ने एक स्वर में कहा कि वे न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगे।