BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी कॉलेज में भव्य डांडिया नाइट, रंग-बिरंगी वेशभूषा में झूमे छात्र-छात्राएँ



Vision Live / ग्रेटर नोएडा
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में नवरात्रि के अवसर पर भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। पारंपरिक परिधानों और उमंग-उत्साह से भरे इस कार्यक्रम ने सभी को उत्सवमय कर दिया।

आयोजन का शुभारंभ

कार्यक्रम में पधारे डीजे किन का स्वागत संस्थान के मुख्य वित्त अधिकारी अभिजीत कुमार एवं कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने किया। दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण के साथ डांडिया नाइट का शुभारंभ हुआ।

संगीत और नृत्य का जादू

जैसे ही डीजे की धुनों पर लोकगीत और बॉलीवुड गीत गूंजे, छात्र-छात्राएँ पारंपरिक वेशभूषा में थिरक उठे। डांडिया और गरबा की मनमोहक झलक ने पूरे माहौल को रंगीन और जीवंत बना दिया।
छात्राओं ने घाघरा-चोली और छात्रों ने कुर्ता-पायजामा पहनकर पारंपरिक नृत्य की छटा बिखेरी। बॉलीवुड और लोकगीतों पर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शिक्षक-स्टाफ भी रहे सहभागी

कार्यक्रम में सिर्फ छात्र ही नहीं, बल्कि शिक्षकों और स्टाफ ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबने मिलकर डांडिया का आनंद लिया और उत्सव की उमंग को साझा किया।

भारी उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ आयोजन

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे। उत्सव की रौनक और उल्लास से पूरा परिसर सरोबार हो उठा।