BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने ककराला गांव में सामुदायिक जुड़ाव एवं जनजागरूकता अभियान आयोजित किया


Vision Live/ Greater Noida 

गौतम बुद्ध नगर। शारदा यूनिवर्सिटी के शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने शारदा वेलफेयर के सहयोग से आज गौतम बुद्ध नगर के ककराला गांव में सामुदायिक जुड़ाव एवं जनजागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के साथ सहभागिता को सुदृढ़ करना तथा स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

अभियान के दौरान विधि संकाय के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें समाज कल्याण योजनाओं, शिक्षा के अधिकार, महिला सुरक्षा, रोजगार अवसरों और स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। यह पहल छात्रों के लिए एक प्रभावी अनुभवात्मक शिक्षण मॉडल साबित हुई, जिसने उनमें सामाजिक संवेदनशीलता, उत्तरदायित्व और समुदाय के प्रति करुणा की भावना को प्रबल किया।

कार्यक्रम के दौरान शारदा स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रो. (डॉ.) ऋषिकेश दवे ने कहा कि

“सामुदायिक जुड़ाव के ऐसे कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक सामाजिक परिस्थितियों से परिचित कराते हैं। इससे वे संवेदनशील नागरिक बनने के साथ-साथ कानून को समाज सेवा का प्रभावी माध्यम भी समझते हैं।”

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैषाली अरोड़ा एवं डॉ. मनवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बर्नाली खारा, डॉ. निम्मी, श्री देशराज सिंह, आदित्य जायसवाल सहित संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।