BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लंका गमन और शबरी प्रसंग ने बांधा दर्शकों का मन

   Vision Live / श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा

परम पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा-निर्देशन तथा अध्यक्ष आनंद भाटी के मार्गदर्शन में मंगलवार को श्रीरामलीला मंचन का आठवां दिन संपन्न हुआ।

आज की लीला में मुख्य अतिथि श्रीमती कांता कर्दम (पूर्व राज्यसभा सांसद एवं उपाध्यक्ष, भाजपा उत्तर प्रदेश) रहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी तेजा गुर्जर जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर मंचन का शुभारंभ किया।

मंचन की प्रमुख झलकियाँ

अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि मंचन की शुरुआत रावण द्वारा माता सीता का हरण कर अशोक वाटिका में रखने के प्रसंग से हुई। इसके बाद श्रीराम का शबरी से मिलन हृदय को स्पर्श करने वाला रहा। बरसों से प्रभु की प्रतीक्षा कर रही भक्त शबरी को जब श्रीराम के दर्शन हुए तो दर्शकों की आंखें भी आस्था से नम हो गईं।

इसके बाद पंपापुर में सुग्रीव और उनकी सेना से मिलन तथा भक्त शिरोमणि हनुमानजी से प्रथम भेंट का मनोहारी मंचन हुआ। हनुमानजी का समुद्र पार कर लंका गमन, सुरसा और लंकिनी प्रसंग ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मंचन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर लीलाओं को और भी जीवंत बनाया गया, जिसे देखकर दर्शक ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठे।

शबरी प्रसंग से मिली सीख

मंचन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रभु अपने भक्त के भाव और प्रेम के भूखे होते हैं। माता शबरी के बेर स्वीकार कर श्रीराम ने यह सिद्ध किया कि सच्ची भक्ति और समर्पण से ही प्रभु प्रसन्न होते हैं और भक्त के द्वार तक स्वयं पहुंच जाते हैं।

विशिष्ट उपस्थितिजन

इस अवसर पर संस्थापक परम पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर, धीरेंद्र भाटी, मनोज गुप्ता, सतीश भाटी, दिनेश गुप्ता, पवन नागर, बालकिशन सफीपुर, धीरज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गौतम, योगेंद्र भाटी, मनीष डाबर, रोशनी सिंह, चैनपाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद, जितेंद्र भाटी, सत्यवीर मुखिया, फिरे प्रधान, पी.पी. शर्मा, महेश कमांडो, सचिव ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह, गीता सागर, यशपाल नागर, तेजकुमार भाटी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।