BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में 2100 दीपों से जगमगाया “बालाजी दीपोत्सव”



🌟 श्री बालाजी मानव सेवा समिति ने दिया स्वदेशी मिट्टी के दीपों से “प्रकाश फैलाने” का संदेश

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
दीपावली के शुभ अवसर पर श्री बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा ग्रेटर नोएडा के नर्मदा एंक्लेव सोसाइटी, सेक्टर ईटा-2 में भव्य “दीपोत्सव कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर में 2100 दीपों का प्रज्वलन कर भगवान श्रीराम के वनवास से अयोध्या आगमन का पावन उत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक-प्रबंधक सतेन्द्र राघव ने बताया कि समिति हर वर्ष दीपावली के अवसर पर पारंपरिक मिट्टी के दीपों से दीपोत्सव का आयोजन करती है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन स्थानीय कुम्हार परिवारों और कारीगरों को प्रोत्साहन देना है जो मिट्टी के दीपक बनाकर अपनी आजीविका चलाते हैं।

उन्होंने कहा —

“हम सनातन संस्कृति के संवाहक हैं। मिट्टी के दीपक सिर्फ प्रकाश नहीं देते, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक हैं। जब हम कारीगरों के बनाए दीपों से अपने घरों को रोशन करते हैं, तो वास्तव में उनके जीवन में भी दीपावली का उजियारा फैलाते हैं।”

सतेन्द्र राघव ने आगे बताया कि संस्था ऐसे गरीब और वंचित परिवारों में भी दीप वितरण अभियान चलाती है, ताकि उनके घरों में भी खुशियों का प्रकाश पहुँचे। इस वर्ष भी कई जरूरतमंद परिवारों को दीप और पूजा सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान नर्मदा एंक्लेव सोसाइटी के निवासियों एवं बच्चों ने सुंदर झांकियां और दीप साज-सज्जा प्रस्तुत कर आयोजन को दिव्यता और भव्यता प्रदान की।

कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के सदस्य जयप्रकाश सिंह, नीरज कौशिक, पवन मित्तल, कुलदीप द्विवेदी, श्रीमती बीना अरोड़ा, सीमा सिंह, मिली गुप्ता, रीना गुप्ता, निधि गुप्ता, राखी मित्तल सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, समाजसेवी और बच्चे उपस्थित रहे।

दीपों की अनगिनत लौ और भक्ति-संवेदना से सराबो

र यह दीपोत्सव संदेश दे गया कि —

“जब हम दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाते हैं, तभी सच्चे अर्थों में दीपावली मनाते हैं।”