BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ ए.के.टी.यू. ज़ोनल स्पोर्ट्स फेस्ट 2025

आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ ए.के.टी.यू. ज़ोनल स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 का भव्य आयोजन
25 कॉलेजों के 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार खेल प्रदर्शन

   Vision Live / ग्रेटर नोएडा
आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा को एक बार फिर गौरव प्राप्त हुआ है कि उसे ए.के.टी.यू. ज़ोनल स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 की मेज़बानी का अवसर मिला। यह प्रतिष्ठित दो दिवसीय खेल महोत्सव 16 और 17 अक्टूबर को बड़े ही उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध नगर ज़िले के 25 इंजीनियरिंग कॉलेजों के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

इस वर्ष के खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो और कबड्डी जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी करते हुए रोमांचक मुकाबले पेश किए।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ आई.टी.एस – द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा और सेक्रेटरी बी. के. अरोड़ा ने मशाल प्रज्वलन एवं गुब्बारे उड़ाकर किया। समारोह ने खेल भावना, एकता और उत्सव का जीवंत संदेश दिया।

इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग, डीन (छात्र कल्याण) डॉ. संजय यादव, डीन (शैक्षणिक) डॉ. विष्णु शर्मा, एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

ए.के.टी.यू., नोएडा की ओर से डॉ. कुमार संभव को आधिकारिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया, जिन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष एवं सुचारु संचालन को सुनिश्चित किया।

समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्रों के उत्साह और खेल भावना ने पूरे कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क को सुदृढ़ करने का माध्यम बना, बल्कि कॉलेज की खेलों के माध्यम से समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी और प्रखर रूप से प्रदर्शित किया।