ग्रामीण विद्यार्थियों को दी स्वास्थ्य व सुरक्षा की अहम जानकारी
Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान के हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर साकीपुर गाँव स्थित एन.एस. इंटर कॉलेज में एक व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बच्चों को रोगी सुरक्षा का महत्व, सुरक्षित देखभाल की पद्धतियाँ, दवाओं के सही उपयोग, संक्रमण से बचाव और स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पोस्टर और नारों के माध्यम से भी रोगी सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया गया।
विशेष रूप से कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को गुड टच-बैड टच, संतुलित आहार, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और हाइजीन के महत्व पर शिक्षित किया गया। उन्हें सलाह दी गई कि किसी भी समस्या की स्थिति में अपने माता-पिता, अध्यापिकाओं या भरोसेमंद व्यक्ति से खुलकर संवाद करें और आवश्यकता पड़ने पर महिला हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा—
"ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से न केवल विद्यार्थी स्वास्थ्य और सुरक्षा के महत्व को समझते हैं, बल्कि समाज में अपनी जिम्मेदारी भी निभाते हैं। हमारा संस्थान समय-समय पर इस तरह के आयोजनों के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्व निभाता रहेगा।"