BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मशालों के साथ सड़कों पर उतरे एबीवीपी कार्यकर्ता, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध

ग्रेटर नोएडा : मशालों के साथ सड़कों पर उतरे एबीवीपी कार्यकर्ता, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध

✍️ Vision Live | Greater Noida

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शुक्रवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता मशालों के साथ सड़कों पर उतरे। गेट नंबर-5 से कासना चौराहा तक मशाल यात्रा निकालते हुए कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा की इस मशाल यात्रा ने साफ कर दिया कि छात्रहितों के मुद्दे पर एबीवीपी सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी। बाराबंकी प्रकरण को लेकर छात्रों में आक्रोश है और यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।


बाराबंकी की घटना पर नाराज़गी

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाराबंकी स्थित रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में बिना मान्यता संचालित एलएलबी कोर्स के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाईं।
इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


मांग और चेतावनी

एबीवीपी ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि छात्रों की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


मशाल यात्रा में गूँजे नारे

मशाल यात्रा के दौरान "गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से आई आवाज, विद्यार्थी परिषद ज़िंदाबाद" जैसे नारे लगातार गूंजते रहे। कार्यकर्ताओं ने मशालें जलाकर विरोध दर्ज कराया और कहा कि छात्रहितों की रक्षा के लिए परिषद हर स्तर पर संघर्ष करती रहेगी।


नेतृत्व और भागीदारी

यह विरोध प्रदर्शन प्रमुख सविष्कार रोहित कुमार और जिला संयोजक देव नगर के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर ललित सिंह, राहुल शर्मा, प्रियांशु सहित 30 से अधिक छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।