—Vision Live / Noida
गांव गढ़ी शहदरा में विकास कार्यों की बदहाल स्थिति को लेकर ग्राम विकास समिति की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश ने आज गांव का दौरा किया। उनके साथ प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
दौरे के दौरान समिति अध्यक्ष सुभाष भाटी द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच करते हुए ओएसडी इंदु प्रकाश ने गांव की सफाई व्यवस्था, जलभराव और तालाब की दुर्दशा पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित विभाग को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए कि यदि एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगला निरीक्षण एक हफ्ते के भीतर किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष सुभाष भाटी ने गांव में बारात घर, लाइब्रेरी और खेल मैदान की मांग उठाई और इस संबंध में सीईओ को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर गिरिराज शर्मा, विनोद प्रधान, वरुण खारी, जीत राम भाटी, रतन पंडित, राजेंद्र भाटी, पवन कुमार सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।