आर. बी. सिंह के सिर फिर सजा ‘अध्यक्ष’ का ताज, जाट समाज ग्रेटर नोएडा ने सर्वसम्मति से चुना नेता
– मौहम्मद इल्यास "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
श्री महाराजा अग्रसेन भवन, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में आज जाट समाज ग्रेटर नोएडा की आमसभा बड़े उत्साह और सामूहिक सहभागिता के साथ संपन्न हुई। इस विशेष बैठक में समाज की भावी दिशा और नेतृत्व को लेकर अहम निर्णय लिया गया, जिसमें सर्वसम्मति से आर. बी. सिंह को पुनः अध्यक्ष चुना गया।
बैठक की शुरुआत समाज के महासचिव गजेन्द्र सिंह अत्री द्वारा विगत दो वर्षों की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए हुई, जबकि कोषाध्यक्ष अमित राठी ने वित्तीय आय-व्यय का पारदर्शी लेखा-जोखा सामने रखा। समाज के विकास और पारदर्शिता को दर्शाने वाले इन बिंदुओं को उपस्थित सदस्यों ने सराहना के साथ सुना।
इसके बाद अध्यक्ष पद के चयन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी की निगरानी में शुरू हुई, जहाँ उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक बार फिर आर. बी. सिंह के नाम पर मुहर लगाई। चुनाव अधिकारी ने उनके पुनः निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की।
“यह विश्वास मेरे लिए दायित्व है” – आर. बी. सिंह
पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर आर. बी. सिंह ने समस्त समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“यह केवल सम्मान नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एक बड़ा उत्तरदायित्व है। मैं आप सभी के सहयोग से अधूरे कार्यों को पूर्ण कर, जाट समाज को एक सशक्त और संगठित दिशा में आगे ले जाने का संकल्प दोहराता हूँ।”
इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचार एवं शुभकामनाएं साझा कीं। उपस्थित गणमान्यजनों में प्रमुख रूप से जगदीश पाल सिंह, सतीश गुलिया, एस. एस. रावत, हरवीर तालान, गोपाल सिंह, शिवचरण सिंह, चतर सिंह तालान, जयप्रकाश प्रधान, आर. पी. रघुवंशी, के. के. सिंह, हरप्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह तेवतिया, एम. एन. सांगवान, रणधीर सिंह, राजीव अत्री, अनिल चौधरी, गवेन्द्र तालान, वीरेन्द्र पूनिया, जुगेन्द्र तालान, नवीन चौधरी, अजीत पूनिया सहित समाज के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
एकजुटता की मिसाल बनी सभा
इस आमसभा ने न केवल नेतृत्व को पुनः स्थापित किया, बल्कि समाज के भीतर एकजुटता, पारदर्शिता और सहभागिता की मिसाल भी पेश की। आने वाले समय में जाट समाज ग्रेटर नोएडा की नई पहलें किस दिशा में बढ़ेंगी, इसको लेकर पूरे समाज में उत्साह का माहौल है।