BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मिहिर भोज संस्थानों की प्रबंध समितियों के चुनाव नामांकन कल, सभा में होगा आय-व्यय पेश


Vision Live/ Dadri

दादरी। गुर्जर विद्या सभा, दादरी (गौतमबुद्ध नगर) की साधारण सभा की बैठक रविवार 10 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी में आयोजित होगी। बैठक में सभा और इसके अंतर्गत संचालित मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाएगा।

सभा के मंत्री एवं सचिव रामशरण नागर एडवोकेट ने बताया कि इसी दिन गुर्जर विद्या सभा, मिहिर भोज इंटर कॉलेज, मिहिर भोज पीजी कॉलेज, मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज, मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, मिहिर भोज बालिका जूनियर हाई स्कूल, मिहिर भोज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज सार्वजनिक पुस्तकालय की प्रबंध समितियों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

सभी सम्मानित सदस्यों को बैठक में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया है और बड़ी संख्या में उपस्थित होने की संभावना है।