जीएलबीआईएमआर को एएसीएसबी सदस्यता प्रमाण पत्र और पिन प्राप्त, दक्षिण एशिया प्रमुख का दौरा संस्थान के लिए मील का पत्थर
Vision Live / ग्रेटर नोएडा
जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (GLBIMR), ग्रेटर नोएडा ने वैश्विक शैक्षणिक मानकों की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। एएसीएसबी इंटरनेशनल के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रमुख प्रथाप दास ने संस्थान का दौरा किया और निदेशक डॉ. सपना राकेश को एएसीएसबी सदस्यता प्रमाण पत्र और पिन प्रदान किया। यह सम्मान GLBIMR की शैक्षणिक उत्कृष्टता और अंतरराष्ट्रीय मानकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इस अवसर पर "उच्च शिक्षा में मान्यता का महत्व" विषय पर एक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) आयोजित किया गया। दास ने इस सत्र में भाग लेकर भारतीय बी-स्कूलों की वैश्विक पहचान, गुणवत्ता शिक्षा और सतत सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि एएसीएसबी मान्यता न केवल संस्थान की वैश्विक स्तर पर पहचान बढ़ाती है, बल्कि छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोलती है।
डॉ. सपना राकेश ने कहा, “यह सदस्यता हमारी अंतरराष्ट्रीय क्षमताओं और दृष्टिकोण को दर्शाती है। हम शिक्षा की गुणवत्ता और नवाचार को लेकर प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने FDP को एक मूल्यवान अवसर बताया, जिससे फैकल्टी को वैश्विक अकादमिक मानकों की गहराई से समझ मिली।
संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, “एएसीएसबी सदस्यता हमारे द्वारा दी जा रही गुणवत्ता शिक्षा और शोध प्रयासों की वैश्विक मान्यता है। यह उपलब्धि न केवल हमारे संस्थान की प्रतिष्ठा को सशक्त बनाएगी, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के लिए वैश्विक मंचों तक पहुंच को भी सुलभ बनाएगी।”
कार्यक्रम का समापन डॉ. यागबाला कपिल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. निधि श्रीवास्तव, डॉ. आनंद राय समेत समस्त फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
GLBIMR ने यह उपलब्धि हासिल कर अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मानकों की ओर एक सशक्त कदम बढ़ाया है, जो भविष्य के लीडर्स के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।