Vision Live / YEIDA City
गलगोटियास विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय नवाचार प्रदर्शनी एवं बूटकैंप ने तकनीकी नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमिता को नई उड़ान दी। देशभर के 15 से अधिक राज्यों से आए 87 छात्र-छात्राओं ने 39 अभिनव प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जो पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, ग्रामीण विकास और एआई जैसे क्षेत्रों से जुड़े थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन एआईसीटीई निदेशक (इनोवेशन) योगेश ब्रह्मणकर और सहायक निदेशक डॉ. के. एलंगोवन ने किया, जिन्होंने छात्रों को "माइंड टू मार्केट" की सोच अपनाने और नवाचार को व्यवसाय में बदलने की प्रेरणा दी।
गलगोटियास विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने युवाओं की ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय नवाचार और नेतृत्व को शिक्षा का आधार मानता है। सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि शिक्षा अब केवल डिग्री तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि छात्रों को जॉब क्रिएटर बनाना समय की मांग है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री संग्रहालय और आईआईटी दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण भी शामिल रहा, जिससे छात्रों को अनुसंधान और राष्ट्रीय नेतृत्व की गहराई से समझ मिली। जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक जैसे दूरस्थ राज्यों के छात्र भी इस मंच पर पहुंचे, जो समावेशी शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम है।
अंत में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और बिजनेस मेंटरिंग सत्र का आयोजन कर छात्रों को व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया गया। यह आयोजन न केवल नवाचार का उत्सव था, बल्कि छात्रों के लिए एक प्रेरक और दूरदर्शी शैक्षणिक अनुभव भी बन गया।