भारत के निजी विश्वविद्यालयों में 15वां और समग्र भारतीय संस्थानों में 43वां स्थान, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
गौतमबुद्धनगर, 25 जुलाई 2025 – गलगोटिया विश्वविद्यालय ने एक बार फिर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। विश्वविद्यालय को भारत के निजी संस्थानों में 15वां, समग्र भारतीय रैंकिंग में 43वां और वैश्विक स्तर पर 1201-1400 रैंक बैंड में स्थान मिला है। इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “हर समस्या में एक नया अवसर छिपा होता है। जीवन में चुनौतियों को अवसर में बदलने का नजरिया ही सफलता की कुंजी है।” उन्होंने विश्वविद्यालय को नवाचार, शोध और वैश्विक गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
QS मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और साउथ एशिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. अश्विन फर्नांडीस, जिन्होंने विश्वविद्यालय की रैंकिंग वृद्धि को “महत्वपूर्ण प्रगति” बताया, समारोह के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी का ग्लोबल आउटलुक और फैकल्टी-स्टूडेंट फ्रेमवर्क अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है।
इस अवसर पर पेटीएम के चीफ बिज़नेस ऑफिसर अजय शेखर शर्मा, जो विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी हैं, ने कहा, “मेरे लिए यहां वापस आना गर्व की बात है। मैं अपनी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को अवसर देने के लिए हमेशा तत्पर हूं।” उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति को प्रेरणादायक बताया।
गलगोटिया विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि, “QS रैंकिंग्स केवल एक आकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारे शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों की टीम भावना और कड़ी मेहनत का प्रतीक है।” उन्होंने विश्वविद्यालय की शिक्षण पद्धति – GSCALE फ्रेमवर्क और एक्टिव लर्निंग मॉडल – की विशेषता बताते हुए कहा कि यह छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण और उत्कृष्टता प्रदान करता है।
समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया और निदेशक संचालन अराधना गलगोटिया भी मौजूद रहीं। दोनों ने संस्थान की सफलता को “सांझे प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व” का परिणाम बताया।
📌 मुख्य बिंदु:
- भारत के निजी विश्वविद्यालयों में गलगोटिया को 15वां स्थान
- समग्र रैंकिंग में 43वां और वैश्विक स्तर पर 1201-1400 बैंड
- QS प्रतिनिधियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की मौजूदगी
- शिक्षा में नवाचार और वैश्विक दृष्टिकोण की दिशा में बड़ी उपलब्धि
📰 Vision Live | एजुकेशन डेस्क