BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

LIET में नैतिक शिक्षा पर नवाचार: प्रो. वरुण दत्त ने साझा किए VR और सोशल रोबोट्स आधारित शैक्षणिक प्रयोग



भारतीय ज्ञान परंपरा और तकनीक का अद्वितीय संगम छात्रों के नैतिक विकास की दिशा में उठाया प्रभावशाली कदम

 VisionLive /ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई 2025 — लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (LIET) में शुक्रवार को एक विचारोत्तेजक सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी के प्रो. वरुण दत्त ने "मोरल रिटेन्शन एंड इमोशनल एंगेजमेंट यूज़िंग वीआर एंड सोशल रोबोट-बेस्ड स्टोरीटेलिंग" विषय पर अपने विचार साझा किए।

इस विशेष आयोजन में प्रो. दत्त ने बताया कि कैसे वर्चुअल रियलिटी (VR) और सोशल रोबोट्स का उपयोग कर शिक्षा को केवल जानकारी देने की बजाय अनुभवात्मक और मूल्यपरक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंचतंत्र, पुराण और अन्य भारतीय ज्ञान स्रोतों में समाहित नैतिक मूल्यों को छात्रों तक प्रभावशाली ढंग से पहुँचाने के लिए उन्नत तकनीकों का समन्वय समय की आवश्यकता है।

उन्होंने अपने शोध के माध्यम से दिखाया कि EEG, HRV और फेशियल थर्मोग्राफी जैसे वैज्ञानिक उपकरणों से छात्रों की भावनात्मक संलग्नता और नैतिक प्रतिक्रिया का विश्लेषण कर शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

सेमिनार का आयोजन LIET की ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरैक्शन (HCI) लैब की पहल पर किया गया, जो तकनीकी शिक्षा में नैतिक और सामाजिक आयामों को समाहित करने की दिशा में कार्यरत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे LIET के सीनियर डायरेक्टर प्रो. राजीव अग्रवाल ने कहा,

“हमारे लिए तकनीकी कौशल के साथ-साथ छात्रों का नैतिक और सामाजिक विकास भी अत्यंत आवश्यक है। यह सेमिनार उसी दिशा में एक सशक्त पहल है जो नवाचार और परंपरा को जोड़ता है।”

इस अवसर पर डॉ. कीर्ति, डॉ. जे.एम. गिरी, LIET के विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्य, शोधार्थी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


100 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए प्रो. दत्त के विचारों पर गहन संवाद और विचार-विमर्श किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रभावशाली सिद्ध हुआ।