BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मधुकर सहाय बने IIA दिल्ली चैप्टर के उपाध्यक्ष, MSME क्षेत्र में अनुभव से करेंगे मार्गदर्शन


डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने सौंपा दायित्व, वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे मौजूद

–  मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/गौतमबुद्धनगर
भारतीय उद्योग संघ (IIA) दिल्ली चैप्टर की कमान एक अनुभवी और समर्पित व्यक्तित्व को सौंपते हुए, श्री मधुकर सहाय को उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया। औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण समारोह में चैप्टर चेयरपर्सन डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नियुक्ति पत्र सौंपा।

श्री मधुकर सहाय वर्ष 2018 से निस्वार्थ भाव से IIA से जुड़े हैं और संगठन के विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। वे वर्तमान में My Money Mantra में Vice President पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अपने नेतृत्व में अब तक 2000 से अधिक MSME इकाइयों को बैंकिंग योजनाओं से जोड़ा है।

बैंकिंग एवं MSME क्षेत्र में उनका दो दशक से भी अधिक का अनुभव उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए पूर्णतः उपयुक्त बनाता है। वे वर्ष 2025-26 तक इस पद पर बने रहकर MSME हितैषी नीतियों के प्रचार-प्रसार और उनके क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर IIA के मेंटर डॉ. एल.के. पांडे, सचिव  नीरज बजाज तथा कोषाध्यक्ष  कमल रहेजा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मधुकर सहाय के अनुभव, कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।