BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

GIMS ग्रेटर नोएडा में हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे, रक्तदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम ने बढ़ाई गरिमा



 मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे 2025 के अवसर पर सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS), ग्रेटर नोएडा में विविध आयोजनों के माध्यम से डॉक्टरों के योगदान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त चिकित्सक, फैकल्टी सदस्य, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

“Behind the Mask: Caring for Caregivers” रही इस वर्ष की थीम

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने कहा—

“मैंने GIMS में देखा है कि हमारे डॉक्टर न केवल अस्पताल में बल्कि रिसर्च, शिक्षा और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में भी दिन-रात मेहनत करते हैं। डॉक्टर न केवल मरीजों की जान बचाते हैं बल्कि देश के स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ भी हैं।”

डॉ. गुप्ता ने इस वर्ष की थीम “Behind the Mask: Caring for Caregivers” की प्रासंगिकता पर भी जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि और सम्मान समारोह

इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथियों में डॉ. सुनीला गर्ग (अध्यक्ष, NICPR एवं IEC GIMS) तथा डॉ. एस.एस. गुलाटी (पूर्व वरिष्ठ सलाहकार, शारदा अस्पताल) शामिल रहे। कार्यक्रम में उन डॉक्टरों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने चिकित्सा सेवा और शिक्षा में विशेष योगदान दिया:

  1. डॉ. अनुप्रिया सक्सेना (एनेस्थीसिया) – “सर्जरी को संभव बनाने वाला अदृश्य हाथ”
  2. डॉ. मोनिका पटेल (ENT) – “चिकित्सा में करुणा और समर्पण का संगम”
  3. डॉ. रुचिका भटनागर (बाल रोग) – “नन्हे जीवन के लिए विशाल सेवा”
  4. डॉ. अक्षय पंवार (हड्डी विभाग) – “सटीक सेवा, उत्कृष्ट परिणाम”
  5. डॉ. प्रीति (जनरल मेडिसिन) – “हर निदान में आशा, हर स्पर्श में देखभाल”
  6. डॉ. समक्ष गिरी (सर्जरी) – “हर सर्जरी में एक नया जीवन”
  7. डॉ. श्रुति सिंह (सामुदायिक चिकित्सा) – “अस्पताल के बाहर भी स्वास्थ्य की अलख”
  8. डॉ. वैशाली (स्त्री एवं प्रसूति रोग) – “हर महिला के हर चरण में स्नेह व विशेषज्ञता”

कार्यक्रम में डीन डॉ. रम्भा पाठक, CMS डॉ. सतेंद्र कुमार, MS डॉ. बृजमोहन, डॉ. रंजना वर्मा, सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी सदस्य शामिल रहे।



🩸 रक्तदान शिविर: ‘जीवनदान है महादान’

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में GIMS द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स समिति, गौतमबुद्ध नगर के सहयोग से Stellate ग्रुप ऑफ कंपनीज़, सेक्टर 62 नोएडा में संपन्न हुआ।

शिविर का नेतृत्व डॉ. शालिनी बहादुर (HOD, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन), डॉ. शालिनी शुक्ला (एसोसिएट प्रोफेसर) व डॉ. विनीता चंद (सीनियर रेजिडेंट) ने किया। इस दौरान कुल 22 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। सभी रक्तदाताओं और आयोजकों को GIMS की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया गया।



🌳 वृक्षारोपण अभियान: पर्यावरण के प्रति संकल्प

28 जून 2025 को GIMS परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार की 35 करोड़ पौधारोपण पहल के अंतर्गत एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर डॉ. राकेश गुप्ता (निदेशक), डॉ. सतेंद्र कुमार (CMS), डॉ. बृज मोहन (MS), डॉ. रम्भा पाठक (डीन) और डॉ. रंजना वर्मा (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी) सहित कई फैकल्टी सदस्य शामिल हुए।

निदेशक ने कहा—

“यह केवल पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा भविष्य सुनिश्चित करने का एक साझा संकल्प है।”



 स्वास्थ्य, सेवा, समर्पण और सतत विकास के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता

GIMS ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर्स डे 2025 का आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि यह स्वास्थ्य, सेवा, समर्पण और सतत विकास के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन गया।