BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एक पेड़ माँ के नाम


🌿 एक पेड़ माँ के नाम 🌿

ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन ने चलाया सुंदर पहल का पौधारोपण अभियान


Vision Live/ Greater Noida 

ग्रेटर नोएडा-। वन महोत्सव के अवसर पर ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत साइट-4 क्षेत्र का सुंदरीकरण करते हुए वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

अभियान के अंतर्गत G-21 से G-25 के सामने स्थित मैदान में अमरूद, आंवला, आम, जामुन सहित कई औषधीय और उपयोगी पौधों का रोपण किया गया। इस हरियाली पहल का उद्देश्य न केवल वातावरण को स्वच्छ और हराभरा बनाना है, बल्कि मातृभूमि और मातृत्व को सम्मान भी देना है।

इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य रविदत्त शर्मा, बजरंग गोयल, शिवकुमार शर्मा, अरुण गुप्ता, धौला सिंह, कमल गुप्ता, सुरेंद्र तायल व अतुल जैन सहित वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधों का रोपण किया और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

"प्रकृति का संरक्षण ही आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकता है," कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह संदेश दिया।