Vision Live / ग्रेटर नोएडा
हरियाली तीज के पावन अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के छठवें एवेन्यू में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रेखा सिंह द्वारा उनकी संस्था ऑलवेज बि फिट के बैनर तले किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में लोकगीत, नृत्य, फैशन शो, मेंहदी प्रतियोगिता जैसे अनेक रंगारंग और मनोरंजक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं और झूले झूलकर, गीत गाकर व पूजा-अर्चना करके सावन की इस पावन तीज को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि ज्योतिषाचार्य हीना शर्मा ने हरियाली तीज के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक पर्व है, जिसे विवाहित महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन की सुख-शांति, प्रेम और सौभाग्य के लिए मनाती हैं। यह पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है।”
इस अवसर पर आयोजिका रेखा सिंह ने कहा,
“इस तरह के आयोजनों के माध्यम से न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपराएं सजीव होती हैं, बल्कि महिलाएं एक-दूसरे से जुड़ती हैं। यह मंच उन्हें स्वास्थ्य, सौंदर्य और मानसिक संतुलन पर ध्यान देने का अवसर भी देता है। तीज जैसे पर्व महिलाओं की ऊर्जा और आत्मबल को नया आयाम देते हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, महिलाओं और बच्चों की सहभागिता रही। सभी ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे पारंपरिक और आधुनिकता के संगम का सुंदर उदाहरण बताया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की भागीदारी और उत्साह ने यह सिद्ध कर दिया कि सांस्कृतिक आयोजनों की ऊर्जा समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती है।