Vision Live/ Greater Noida
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाते हुए जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा अंसल गोल्फ लिंक-1 में आज भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री के.पी. मलिक तथा जिला वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समाज के अध्यक्ष आर.बी. सिंह ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा वातावरण को हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान “एक वृक्ष मां के नाम” के अंतर्गत जाट समाज ने यह आयोजन किया।
इस अवसर पर नीम, पीपल, सहजन, अमरूद और जामुन जैसे 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में समाज के अनेक सदस्य उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
जतन अत्री (अध्यक्ष - अंसल गोल्फ लिंक), जगदीश पाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, वीरेंद्र पूनिया, हरवीर सिंह, जुगेन्द्र सिंह, अजीत पूनिया, शिवचरण सिंह, गोपाल सिंह, सुबोध चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, सतवीर मुखिया, रविंद्र चौधरी, सुशील सिरोही, रविन्द्र सोलंकी, अमरदीप, गिरीश अत्री, लोकेन्द्र तालान, देवेश आदि सम्मिलित रहे।
👉 यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का परिचायक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत छोड़ने की प्रेरणा भी देती है।