BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पंकज शर्मा बने भाकियू महात्मा टिकैत के नए जिला अध्यक्ष



भाकियू महात्मा टिकैत ने दनकौर कैंप कार्यालय पर की बैठक, गौतमबुद्धनगर को मिला नया नेतृत्व

– Vision Live / दनकौर
आज भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की अहम बैठक कैंप कार्यालय, दनकौर में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालन ने गौतमबुद्धनगर जिले के नए जिलाध्यक्ष के रूप में पंकज शर्मा (ग्राम हतेवा) के नाम की घोषणा की। यह प्रस्ताव प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी नागर द्वारा रखा गया, जिसे उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

गौरतलब है कि पंकज शर्मा पूर्व में भारतीय किसान यूनियन टिकैत में मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। संगठन में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि वह किसानों की सभी जमीनी समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहेंगे और उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे।

पंकज शर्मा ने ऐलान किया कि किसानों को 64 प्रतिशत मुआवजा, 6 प्रतिशत आबादी, बैकलिज और अन्य लंबित मुद्दों को प्राधिकरण स्तर पर प्रभावी रूप से उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाकियू महात्मा टिकैत किसानों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने और समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक ने संगठनात्मक मजबूती के साथ साथ जनपद में किसान आंदोलन की नई दिशा तय करने का संकेत दिया।