ठाकुर सुरेन्द्र सिंह तोमर और सुनीता बरेला ने किया आयोजन, समाजसेवियों और निवासियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
Vision Live/ Greater Noida
हरियाली तीज के पावन अवसर पर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन-III, डी ब्लॉक में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह तोमर और समाजसेविका सुनीता बरेला रहीं। दोनों ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए सभी लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और हर घर एक पेड़ लगाने का संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर समाजसेवी संजय प्रताप, जीपी गोस्वामी, अवनीश कुमार, राजाराम, डॉ. आलोक उपेंद्र, बॉबी, गरिमामयी उपस्थिति में शामिल रहे। इसके अलावा रत्नेश, राहुल नंबरदार ने भी आयोजन को सहयोग देकर सफल बनाने में योगदान दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम में नीम, पीपल, अमलतास, गुलमोहर और फलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए। आयोजकों ने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए यह पहल की गई, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण और हरियाली भरा भविष्य मिल सके।
क्षेत्रवासियों ने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के पर्यावरणीय कार्यक्रमों में सहभागी बनने का संकल्प लिया।