BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गलगोटिया यूनिवर्सिटी और यूएई इंडिया सेपा काउंसिल की साझेदारी से बनेगा स्टार्टअप लॉन्चपैड



स्टार्टअप्स को मिलेगा वैश्विक मंच, गलगोटिया विश्वविद्यालय और यूएई-इंडिया सेपा काउंसिल मिलकर बनाएंगे लॉन्चपैड

Vision Live | YEIDA City

भारत और यूएई के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी (सेपा) को एक नया आयाम देते हुए यूएई-इंडिया सेपा काउंसिल और गलगोटिया विश्वविद्यालय के गलगोटिया इनक्यूबेशन सेंटर फॉर रिसर्च, इनोवेशन, स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योर्स (GIC-RISE) ने संयुक्त रूप से एक स्टार्टअप लॉन्चपैड स्थापित करने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य भारत के नवाचार आधारित स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर यूएई और अन्य बाजारों से जोड़ना है।

कार्यक्रम की शुरुआत सेपा काउंसिल के निदेशक अहमद अलजनेबी की प्रस्तुति से हुई, जिसमें उन्होंने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना करते हुए कहा, “भारतीय शैक्षणिक और इनक्यूबेशन संस्थान ऐसे स्टार्टअप्स को तैयार कर रहे हैं जो वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। हमारी यह साझेदारी उन्हें सही मार्ग, संसाधन और नेटवर्क मुहैया कराएगी।”

गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा, “हम युवाओं के लिए एक विश्वस्तरीय स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूएई-इंडिया सेपा काउंसिल के साथ यह सहयोग हमारे इनोवेशन-आधारित शिक्षा मॉडल को और भी मजबूत करता है।”

इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के बीच एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जो दीर्घकालिक नवाचार सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गलगोटिया इनक्यूबेशन सेंटर स्टूडेंट्स और युवा उद्यमियों को स्टार्टअप के लिए आवश्यक मार्गदर्शन, मेंटरशिप और बहुविषयी सहयोग उपलब्ध करा रहा है।

सत्र का समापन एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर दौर के साथ हुआ, जिसमें छात्रों, स्टार्टअप संस्थापकों और शिक्षकों ने अहमद अलजनेबी से सीधा संवाद किया और स्टार्टअप चयन प्रक्रिया व वैश्विक विस्तार की संभावनाओं की गहराई से जानकारी प्राप्त की।