कठेहरा गांव की विद्युत समस्याओं को लेकर मनीष भाटी ने अधिशासी अभियंता से की मुलाकात, समाधान का मिला आश्वासन
-- Vision Live / दादरी
कठेहरा गांव के बीडीसी सदस्य मनीष भाटी ने विद्युत वितरण खंड दादरी के अधिशासी अभियंता ई. प्रवीण कुमार सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने विभाग द्वारा किए गए कुछ सराहनीय कार्यों के लिए अधिशासी अभियंता का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
मुलाकात के दौरान मनीष भाटी ने कठेहरा गांव में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर खंभे लगाए तो गए हैं, लेकिन आज तक उन पर तार नहीं डाले गए हैं, जिससे ग्रामीणों को मजबूरन छतों के ऊपर से केबल खींचकर बिजली लेनी पड़ रही है, जो किसी भी अप्रिय दुर्घटना को न्योता दे सकता है। इसके अलावा मंदिर स्थलों तक भी बिजली और खंभों की व्यवस्था नहीं है।
भाटी ने यह भी बताया कि गांव में ट्रांसफार्मर अक्सर खराब रहते हैं और कई-कई दिनों तक बिजली गुल रहती है, जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को दादरी नगर व आसपास के अन्य गांवों की विद्युत समस्याओं से भी अवगत कराया।
ई. प्रवीण कुमार सिंह ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित एसडीओ को निर्देशित कर नोट लिखवाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही समाधान धरातल पर दिखेगा।