जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में हुआ दो दिवसीय Model United Nations सम्मेलन
– Vision Live / ग्रेटर नोएडा
जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित दो दिवसीय Model United Nations (MUN) सम्मेलन के अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी वैश्विक दृष्टि, नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ की सराहना की।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “Model United Nations का यह मंच न केवल युवाओं की वैश्विक सोच को विकसित करता है, बल्कि संवाद कौशल और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति भी उन्हें सजग बनाता है। मुझे गर्व है कि हमारी युवा पीढ़ी इतनी परिपक्वता और समझदारी से गंभीर वैश्विक विषयों पर विचार प्रस्तुत कर रही है।”
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आपसी संवाद से ही समाधान निकलते हैं। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। लोकतंत्र की आत्मा गरिमामयी विमर्श में ही निहित है। आप पढ़े-लिखे युवा सांसद भी बन सकते हैं और विधायक भी। राजनीति में भागीदारी से ही बदलाव आएगा।”
विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और समस्या समाधान की क्षमता को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जेपी ग्रुप के एजुकेशन डायरेक्टर एस.जे. सिंह, वाइस प्रेसिडेंट आर.के. पंवार, मैनेजर कैप्टन आनंद कुमार, जेपी पब्लिक स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजलि मलिक, ग्रेटर नोएडा शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती मीता भांडुला एवं उप-प्रधानाचार्य भी मौजूद रहीं।