विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ने शैक्षिक और खेल क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण आयोजनों का सफलतापूर्वक संचालन किया।
शैक्षिक भ्रमण: राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय, नई दिल्ली
विद्यालय द्वारा कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए 31 जुलाई को राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय, नई दिल्ली का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को भारत की पारंपरिक हस्तकला और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना था।
सुबह 9:00 बजे स्कूल से रवाना होकर छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण लगभग 10:30 बजे संग्रहालय पहुंचे। वहां उन्होंने मधुबनी, वारली, टेराकोटा, बुनाई, कशीदाकारी जैसी विविध भारतीय पारंपरिक कलाओं को देखा और जाना कि किस प्रकार हमारी हस्तकलाएं हमारी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा हैं। इस भ्रमण ने छात्रों में रचनात्मकता और कला के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया।
जलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता: 'फिन–टैस्टिक फोर' इंटर स्कूल एक्वाटिक मीट
30 व 31 जुलाई को विद्यालय परिसर के तरणताल में अंतर्विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रीनर्सरी से कक्षा दो तक के 12 विद्यालयों के नौनिहालों ने हिस्सा लिया। कुल 13 जलक्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें 40 स्वर्ण, 30 रजत और 65 कांस्य पदक प्रदान किए गए।
छात्रों के उत्साह और कला-युक्त सजावट से तरणताल का वातावरण जीवंत हो उठा। प्रतियोगिता में सहभागिता को सभी विद्यालयों के शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहा।
प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने प्रतियोगिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नन्हें बच्चों में आत्मविश्वास, सौहार्द, सहयोग और अनुशासन को विकसित करना था। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय द्वारा आयोजित ये दोनों कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरक पहल साबित हुए।